Multi-storey building collapses in Jamnagar: गुजरात के जामनगर शहर में तीन मंजिला आवासीय इमारत शुक्रवार शाम को ढह गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। हालांकि दमकल द्वारा चलाए गए बचाव अभियान में 4 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया।
एक अधिकारी ने बताया कि साधना कॉलोनी में तीन मंजिला आवासीय इमारत शाम के वक्त ढह गई। अभियान जारी है और चार लोगों को बचा लिया गया। इमारत का निर्माण गुजरात हाउसिंग बोर्ड ने करीब तीन दशक पहले किया था।
उन्होंने कहा कि जामनगर निगम आयुक्त डीएन मोदी, नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी तथा स्थानीय विधायक दिव्येश अकबरी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान उनकी देख-रेख में चल रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इमारत खस्ताहाल थी और शाम छह बजे जब इमारत गिरी तब उसके अंदर लोग थे। उन्होंने बताया कि मलबे से तीन-चार लोगों को निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं आठ से दस लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। (एजेंसी/वेबदुनिया)