Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मुंबई में सरकारी स्‍कूल में मीड डे मील से 2 बच्‍चों की मौत, 100 घायल

हमें फॉलो करें मुंबई में सरकारी स्‍कूल में मीड डे मील से 2 बच्‍चों की मौत, 100 घायल
, शुक्रवार, 10 अगस्त 2018 (16:16 IST)
मुंबई (महाराष्ट्र‌‌)। देश के सरकारी स्कूलों में मिलने वाले मीड डे मील की गुणवत्ता पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मुंबई के गोवंडी इलाके में एक सरकारी स्कूल में सामने आया है, जहां मीड डे मील के सेवन से दो बच्‍चों की मौत हो गई और 100 से ज्‍यादा बच्‍चे बीमार हो गए।


खबरों के मुताबिक, शुक्रवार को मुंबई के गोवंडी इलाके में एक सरकारी स्कूल में बीएमसी की तरफ से एक मेडिकल कैंप लगाया गया था। मेडिकल कैंप में बच्चों को खून बढ़ाने वाली फोलिक एसिड की गोलियां दी गई थीं। गोलियों को खाने के बाद ही बच्चों को उल्टी, सिरदर्द और बेचैनी सी होने लगी।

बाद में 2 बच्‍चों की मौत हो गई और 100 से ज्‍यादा बीमार हैं। इनमें पांच बच्चों की हालत नाजुक है। बच्चों की उम्र आठ से दस साल के बीच है। बच्चों की खराब हालात को देखते हुए उन्हें तुरंत पास के राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

स्कूल में बच्चों के फूड प्वाइजनिंग का शिकार होने के बाद अभिभावकों में रोष है। बच्चों के बीमार होने की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी संख्या में स्कूल के बाहर लोग इकट्ठा हो गए। अभिभावकों ने स्कूल और दवाई देने वाले डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

21 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, केरल में बाढ़ जैसे हालात, अब तक 28 की मौत