Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मुंबई की सोसायटी में बकरे पर बवाल, लगे जयश्री राम के नारे

हमें फॉलो करें मुंबई की सोसायटी में बकरे पर बवाल, लगे जयश्री राम के नारे
, बुधवार, 28 जून 2023 (10:34 IST)
Mumbai News: मुंबई के मीरा रोड पर स्थित माला जेपी इंफ्रा सोसायटी में बकरीद के लिए बकरा लाने पर बवाल मच गया। सोसायटी के लोगों ने खूब बवाल किया। हिंदू संगठनों से जुड़े लोग भी सोसायटी पहुंच गए। नाराज लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और जय श्री राम के नारे लगाए। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया।
 
बताया जा रहा है कि बकरीद मनाने के लिए मोहसिन शेख नाम के युवक 2 बकरे खरीद कर घर ले आया। जैसे ही सोसायटी के लोगों को पता चला उन्होंने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान सोसायटी के लोगों से पुलिस की हल्की नोक झोंक भी हुई।
 
मोहसिन ने दावा किया कि सोसायटी में 200 से 250 मुस्लिम परिवार रहते हैं और हर साल बिल्डर उन्हें बकरा रखने के लिए जगह देता था। इस बार बिल्डर ने जगह देने से इनकार कर दिया। मोहसिन ने सोसायटी से भी बकरा रखने के लिए जगह मांगी। जब उसे जगह नहीं मिली तो वह मंगलवार तड़के 2 बकरे अपने घर ले आया।
 
पुलिस अधिकारी ने कहा कि नियम के मुताबिक सोसायटी में कुर्बानी नहीं दी जा सकती है और हम ऐसा करने भी नहीं देंगे। अगर ऐसा किया जाएगा तो हम केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार करेंगे। पुलिस की मौजूदगी में इस व्यक्ति को बकरे को अपने घर से बाहर ले जाने को कहा गया है। सोसाइटी में भारी पुलिसबल भी तैनात कर किया गया है। 
Edited by :  Nrapendra Gupta
Photo : Video grab

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Petrol Diesel Prices: बिहार में सस्ता और बंगाल में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए अन्य नगरों में क्या हैं भाव?