Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Tuesday, 15 April 2025
webdunia

जबरन वसूली मामला : मुंबई पुलिस की हिरासत में छोटा शकील का रिश्तेदार सलीम

Advertiesment
हमें फॉलो करें Extortion case
, शनिवार, 1 अक्टूबर 2022 (23:21 IST)
मुंबई। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने शनिवार को भगोड़े बदमाश छोटा शकील के रिश्तेदार सलीम इकबाल कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट को जबरन वसूली के एक मामले की जांच के सिलसिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से अपनी हिरासत में लिया। दाऊद इब्राहिम के कथित सहयोगी रियाज भाटी को भी पहले इस मामले में पकड़ा गया था।

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। कुरैशी भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों के खिलाफ विभिन्न गैरकानूनी गतिविधियों के लिए एनआईए द्वारा दर्ज एक मामले के सिलसिले में न्यायिक हिरासत में था।

उन्होंने कहा, मुंबई अपराध शाखा के एंटी एक्सटॉर्शन सेल (एईसी) ने जबरन वसूली मामले में उसे हिरासत में लिया है। दाऊद इब्राहिम के कथित सहयोगी रियाज भाटी को भी पहले इस मामले में पकड़ा गया था।

उन्होंने कहा कि उक्त मामला एक कारोबारी की शिकायत पर आधारित है। उनका कहना था कि भाटी और कुरैशी ने उनसे जबरन वसूली की थी।Edited by : Chetan Gour (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

माकपा के वरिष्ठ नेता कोडियेरी बालकृष्णन का चेन्नई में निधन