मुंबई। मुंबई के पश्चिमी उपनगर अंधेरी में गुरुवार को एक मेडिकल स्टोर में आग लग जाने से एक ही परिवार के 9 लोगों की दम घुट जाने से मौत हो गई।
अग्निशमन विभाग के सूत्रों ने बताया कि अंधेरी में एक चॉल में स्थित मेडिकल स्टोर में सुबह करीब 6.30 बजे आग लग गई।
आग ने विकराल रूप धारण करते हुए चॉल की ऊपरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया जिससे वहां रह रहे एक ही परिवार के 8 लोगों की आग के धुएं में दम घुट जाने से मौत हो गई जबकि 1 अन्य आग की चपेट में आकर झुलस गया। गंभीर रूप से झुलसे व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों के मुताबिक दमकलों और पानी के टैंकर के जरिए आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। आग लगने के कारणों और संपत्ति को हुए नुकसान का अभी पता नहीं चल सका है। (वार्ता)