Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अंधविश्वास में पति-पत्नी की हत्या, गांववालों को हत्‍यारों ने दी धमकी

Advertiesment
हमें फॉलो करें अंधविश्वास में पति-पत्नी की हत्या, गांववालों को हत्‍यारों ने दी धमकी
, सोमवार, 31 जनवरी 2022 (14:58 IST)
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित टोन्टो थाना के सुदूर जंगल से पुलिस ने रविवार को पति-पत्नी का अधजला शव बरामद किया। शुरुआती जांच में लग रहा है कि अंधविश्वास की वजह से हत्या की गई है।

खबरों के अनुसार, घटना 20 जनवरी की बताई जा रही है। हत्याकांड में मृतक के भाई एवं अन्य लोग शामिल हैं और शक है कि अंधविश्वास एवं नशापान के कारण घटना को अंजाम दिया गया है।

घटना की जानकारी के बाद से ही पुलिस मामले की जांच कर रही थी। एसपी अजय लिंडा के निर्देश पर पुलिस की अलग-अलग टीमें इस जांच में जुटी हुई थी। हत्यारों ने गांववालों को धमकी दी थी कि अगर पुलिस को किसी ने इस हत्याकांड की सूचना दी तो उसका भी यही हश्र होगा।

खोजबीन और कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार पुलिस टीम को दोनों शव मिल गए। दोनों शव गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर घने जंगल में दफनाए गए थे। पुलिस को जो शव मिले हैं वो अधजली हालत में हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तेलंगाना में नाबालिग ने कार से कई लोगों को रौंदा, एक लड़की समेत 4 महिलाओं की मौत