Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मुस्लिमों ने हिंदू लड़की के शव को दिया कंधा, 'राम नाम सत्य है' भी बोला

हमें फॉलो करें मुस्लिमों ने हिंदू लड़की के शव को दिया कंधा, 'राम नाम सत्य है' भी बोला
, मंगलवार, 13 अगस्त 2019 (08:36 IST)
वाराणसी। वाराणसी में कुछ मुस्लिम युवकों ने सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल पेश करते हुए 19 साल की एक हिंदू लड़की सोनी का अंतिम संस्कार कराया। मुस्लिमों ने अंतिम यात्रा में न केवल इस लड़की के शव को कंधा दिया, बल्कि रास्ते में 'राम नाम सत्य है' के नारे भी लगाए।
 
शहर के हरहुआ डीह इलाके में रहने वाली सोनी का रविवार को मलेरिया की वजह से निधन हो गया। उसके पिता होरीलाल विश्वकर्मा को कुछ साल पहले लकवा मार गया था और उसकी मां दिल की मरीज है। जब सोनी की मृत्यु हो गई, तो पड़ोस में रहने वाले मुस्लिम लोग होरीलाल के घर आए और लड़की के भाई से कहा कि उन्हें दाह संस्कार की चिंता करने की जरूरत नहीं है।

इन लोगों ने मुस्लिम टोपी पहनकर अंतिम संस्कार की सारी व्यवस्था की और फिर शव दाह संस्कार के लिए मणिकर्णिका घाट पर अपने कंधों पर ले गए। रास्ते में हिंदू परंपरा के अनुसार, उन्होंने रास्ते में 'राम नाम सत्य है' भी बोला। इतना ही नहीं इस कार्य के लिए इन युवाओं ने आर्थिक सहयोग भी किया।
 
webdunia
 
सोशल मीडिया पर इन लोगों के धर्म-जाति से ऊपर उठकर किए गए इस कार्य की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना की जा रहा है।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अनुच्छेद 370 के बाद क्या हो सकता है मोदी सरकार का अगला कदम?