Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महाकाल मंदिर में फर्जी परिचय पत्र लेकर भस्म आरती में पहुंचा मुस्लिम युवक, केस दर्ज

हमें फॉलो करें महाकाल मंदिर में फर्जी परिचय पत्र लेकर भस्म आरती में पहुंचा मुस्लिम युवक, केस दर्ज
, गुरुवार, 16 दिसंबर 2021 (09:53 IST)
उज्जैन। बुधवार सुबह महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान एक मुस्लिम युवक यूनुस मोहम्मद को को मंदिर कर्मचारियों ने हिन्दू युवती के साथ में पकड़ा है। युवक को मंदिर के अस्‍थायी कर्मचारी रितेश ने अभिषेक नाम की आईडी लगाकर भस्म आरती की अनुमति दिलवाई थी। मंदिर प्रबंध समिति की शिकायत पर युवक-युवती के खिलाफ महाकाल पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है।

 
सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि बुधवार सुबह मंदिर कर्मचारियों ने सूचना दी थी कि मंदिर में एक मुस्लिम युवक मोहम्मद यूनुस, युवती खुशबू यादव निवासी मुंबई के साथ भस्म आरती करने आया है। युवक के पास अभिषेक दुबे नाम की आईडी से भस्म आरती की अनुमति थी। इसके बाद पुलिस मंदिर पहुंची और युवक तथा युवती को लेकर थाने आई। सीएसपी शुक्ला का कहना है कि मंदिर प्रबंध समिति की शिकायत पर दोनों के खिलाफ फर्जी आईडी लगाने के मामले में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
 
यूनुस और खुशबू ने भस्मारती दर्शन के लिए 6 नंबर गेट से प्रवेश किया था। इस गेट से सिर्फ पुजारी, पुरोहित और वीआइपी को ही प्रवेश दिया जाता है। ऐसे में मंदिर कर्मचारियों व सुरक्षा जांच को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। दूसरी ओर मंदिर प्रशासन का कहाना है कि भस्म आरती दर्शन के लिए किसी भी धर्म से जुड़ा श्रद्धालु आ सकता है, मगर इस तरह पहचान छुपाकर, फर्जी आधार कार्ड का प्रयोग करना धोखाधड़ी है। इस कारण पुलिस से शिकायत की गई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पहाड़ों से नीचे उतरते आतंकियों के साथ 1 माह में करीब 3 दर्जन एनकाउंटर, 16 दिनों में 12 आतंकी ढेर