Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पर्रिकर की गलतियां बता देते हैं नाना पाटेकर

Advertiesment
हमें फॉलो करें पर्रिकर की गलतियां बता देते हैं नाना पाटेकर
पणजी , शनिवार, 26 नवंबर 2016 (14:00 IST)
पणजी। बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर ने कहा है कि रक्षामंत्री मंत्री मनोहर पर्रिकर उनके मित्र है और ये खबरें पूरी तरह निराधार है कि उन्होंने गोवा में राष्ट्रीय स्वंय सेवक (आरएसएस) के पूर्व गोवा प्रमुख सुभाष वेलिंगकर का समर्थन किया है।
 
गोवा में चल रहे 47वें अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म समारोह (ईफ्फी) के इतर नाना ने कहा कि पर्रिकर उस समय से मेरे दोस्त है जब वह कुछ भी नहीं थे। वह अभी भी मेरे दोस्त है और भविष्य में भी रहेंगे। अगर उन्हें मेरी कोई फिल्म पसंद नहीं आती है तो वह मुझे खुल कर बता देते है इसी तरह अगर मुझे उनका कोई राजनीति फैसला पसंद नहीं आता तो मैं उन्हें बोल देता हूं कि ऐसा नहीं होना चाहिए, यह गलत फैसला है। नाना ने कहा कि पर्रिकर मेरे करीबी दोस्त हैं और मुझे इसका फख्र है। राजनीति में मेरे कम मित्र है और मुझे उन सब पर फक्र है।
 
उन्होंने कहा कि मीडिया में ऐसी खबरें हैं कि उन्होंने वेलिंगकर का समर्थन किया है जो कि पूरी तरह निराधार है। नाना ने कहा कि मैंने वेलिंगकर का समर्थन नहीं किया है। मैंने उनसे बात की और कहा कि ये आपका अंदरूनी मामला है। लोगों के बीच इसकी चर्चा क्यों कर रहे। अंतरिक स्तर पर इसका समाधान करे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

छत्तीसगढ़ में जन-धन में 300 करोड़ जमा