Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 19 April 2025
webdunia

नारायण राणे का दावा, 2024 में शिवसेना (यूबीटी) को नहीं मिलेंगी 5 से ज्यादा सीटें

Advertiesment
हमें फॉलो करें narayan rane
, गुरुवार, 29 जून 2023 (16:20 IST)
Maharashtra Politics : केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने गुरुवार को अहमदाबाद में दावा किया कि अगले साल होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) 5 से अधिक सीटें नहीं जीत पाएगी।
 
उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष करते हुए राणे ने कहा कि शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे कभी भी अन्य राजनीतिक नेताओं के कार्यालयों या आवासों पर नहीं गए।
 
देश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जोर के बीच राणे ने कहा कि केंद्र सरकार ने आदिवासियों के लिए और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति समुदायों के उद्यमियों की मदद के लिए कई काम किए हैं।
 
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि हम उन्हें इस मुद्दे पर मनाने में सक्षम होंगे।
 
महाराष्ट्र में 2019 के विधानसभा चुनावों के बाद, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (तब अविभाजित) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से नाता तोड़ लिया और महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार बनाने के लिए राकांपा और कांग्रेस के साथ गठबंधन किया।
 
पिछले साल जून में, शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह का नेतृत्व किया था। इससे पार्टी में विभाजन हो गया और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार गिर गई। शिंदे ने भाजपा के समर्थन से 30 जून 2022 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
 
राणे ने कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा और एकनाथ शिंदे की सरकार मजबूत हो रही है। उद्धव ठाकरे की शिवसेना के पास अब केवल 13-14 विधायक बचे हैं। 2024 के विधानसभा चुनाव के बाद उनकी संख्या 5 विधायकों से भी कम हो जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Amarnaath yaatra: जम्मू में तीर्थयात्रियों का मौके पर ही पंजीकरण शुरू, 1 जुलाई से शुरू होगी यात्रा