भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रविवार को अपने मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल करते हुए 10 नए मंत्रियों को शामिल किया। नए बने 10 मंत्रियों में से 6 को कैबिनेट मंत्री और 4 को राज्यमंत्री बनाया गया है।
2 राज्यमंत्रियों प्रफुल्ल कुमार मलिक और रमेशचन्द्र माझी को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। राज्यपाल एससी जमीर ने राजभवन के अभिषेक हॉल में मुख्यमंत्री, मंत्रिमंडल के सदस्यों और अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में नवनियुक्त मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
एसएन पात्रा, महेश्वर मोहंती, निरंजन पुजारी, प्रफुल्ल समाल, प्रताप जेना और शशि भूषण बेहेरा को कैबिनेट मंत्री के तौर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। अनंत दास, नरसिंह साहू, सुशांत सिंह और पार्थसारथी बेहेरा ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। इस्पात एवं खनन राज्यमंत्री प्रफुल्ल मलिक और वाणिज्य एवं परिवहन राज्यमंत्री रमेश माझी पहली बार कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं। (वार्ता)