पंजाब में कांग्रेस की महाविजय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले नवजोतसिंह सिद्धू लगता है मंत्री बनने के बाद भी खुश नहीं है। सिद्धू के कांग्रेस में शामिल होने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी के चुनाव जीतने के बाद वह राज्य के उपमुख्यमंत्री होंगे। हालांकि चुनाव जीतने के बाद माहौल अमरिंदर मय हो गया और उन्हें मंत्री पद से ही संतोष करना पड़ा।
यह भी माना जा रहा है कि सिद्धू मंत्री पद के साथ ही कपिल शर्मा के शो में आकर कांग्रेस को परेशान करना चाहते हैं। सिद्धू के इस तरह दो जगह काम करने से निश्चित तौर पर मंत्री के रूप में उनका काम प्रभावित होगा और पार्टी पर दबाव पड़ेगा।
सिद्धू कहा कि मैं जी जान से काम करूंगा। रात में रिकॉर्डिंग करूंगा और सुबह ऑफिस में मिलूंगा। सिद्धू के इस तरह काम करने से उनकी दिनचर्या पर बुरा असर पड़ सकता है। ऐसे में अमरिंदर समेत कांग्रेस आलाकमान भी नहीं चाहेगा कि यह लोकप्रिय पूर्व क्रिकेटर कॉमेडी शो में काम करे।
बहरहाल बेहद चतुर राजनीतिज्ञ माने जाने वाले सिद्धू ने अमरिंदर के पांव पड़कर एक तरफ यह संकेत दिया है कि वे नाराज नहीं है, लेकिन दूसरी ओर उनका ताजा बयान इस ओर इशारा कर रहा है कि पंजाब की राजनीति में नई तकरार देखने को मिल सकती है।