Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पंजाबी गानों को लेकर सिद्धू ने की यह मांग

Advertiesment
हमें फॉलो करें पंजाबी गानों को लेकर सिद्धू ने की यह मांग
चंडीगढ़ , रविवार, 16 अप्रैल 2017 (20:38 IST)
चंडीगढ़। पंजाब के मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाबी गानों में ‘भद्दे’ बोलों पर लगाम लगाने की मांग करते हुए इनसे ‘एक अभियान की तरह’ लड़ने की बात कही। कुछ कलाकारों ने सरकार से अश्लील गानों पर सख्ती से अंकुश लगाने की मांग की थी।
 
राज्य के कैबिनेट मंत्री सिद्धू ने संस्कृति के लिए एक नीति बनाने का वादा किया और पंजाब में संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 100 एकड़ जमीन पर फिल्म सिटी बनाने का प्रस्ताव भी रखा। स्थानीय प्रशासन और पर्यटन तथा सांस्कृतिक मामलों जैसे विभाग संभाल रहे सिद्धू ने प्रसिद्ध गायकों, लेखकों और कलाकारों के साथ बैठक की और राज्य की संस्कृति एवं विरासत को सहेजने तथा युवाओं को इससे जोड़कर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उनकी राय मांगी।
 
प्रतिभागियों में प्रख्यात कवि और लेखक सुरजीत पातर, गायक जसबीर जस्सी, सूफी गायक सतिंदर सरताज, कलाकार गुरप्रीत सिंह घुग्गी, गायक पम्मी बाई शामिल थे। उन्होंने मांग की कि राज्य सरकार को ‘अश्लील’ गानों पर लगाम लगानी चाहिए और गानों के ‘भद्दे’ बोलों को युवाओं के दिमाग को ‘प्रदूषित’ करने तथा उन्हें पंजाब के समृद्ध और शानदार संस्कृति से ‘अलग’ करने का आरोप लगाया। यह पूछे जाने पर कि क्या पंजाबी गानों में ‘भद्दे’ बोलों पर लगाम लगाई जा सकती है, सिद्धू ने कहा- ‘बिलकुल’।  (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रदर्शन से बेहद खुश प्रणीत