Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नवरत्न परिवार की लाड़ली दिव्यांग अर्चना बनी दुल्हन

Advertiesment
हमें फॉलो करें Navratna Parivar
शुक्रवार का दिन नोएडा (गौतम बुद्धनगर) के लिए बेहद खास रहा, जब बिन मां-बाप की दिव्यांग बेटी अर्चना दुल्हन के जोड़े में सजी-धजी पिया के घर रवाना हुई। नवरत्न परिवार की लाड़ली विज्ञान स्नातक अर्चना का आज धूमधाम से विवाह संपन्न हुआ। 
 
भोर की पहली किरण के साथ अर्चना की शादी की तैयारियां शुरू हो गई थीं। शामियाना सजने के साथ ही समाजसेवियों ने घराती के रूप में अपनी आमद दर्ज कराना शुरू कर दिया था। पंडाल व स्टेज सजने के साथ ही बरातियों का आगमन भी हुआ और घराती बने समाजसेवियों ने निकोली, दनकौर से बराती के रूप में आए लोगों का स्वागत-सत्कार किया। उसके बाद पूरे रीति-रिवाज के साथ अर्चना और शिव कुमार का पाणिग्रहण संस्कार संपन्न हुआ। 
 
कन्यादान ग्रेटर नोएडा आईटी कंपनी फ्रांसिसकेन सॉल्यूशन के अध्यक्ष मसीह फ्रांसिस ने किया। विदाई के वक्त नजारा ही ऐसा था कि नवरत्न फाउंडेशन अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव समेत नवरत्न परिवार के सभी सदस्यों व समाजसेवियों की आंखें नम हो गईं। दरअसल, अर्चना आंखों में नमी लिए कृतज्ञ नजरों के साथ अपने नए परिवार में शामिल होने जा रही थी। एक क्षण को तो ऐसा लगा मानो सभी आंखें बरस पड़ेंगी।
 
नवरत्न परिवार ने अपनी इस लाड़ली के विवाह में कोई कसर नही छोड़ी। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने नवरत्न परिवार की जमकर सराहना की। इस विवाह का श्रेय नवरत्न परिवार के मुखिया अशोक श्रीवास्तव और गौतमबुद्ध नगर के समाजसेवियों को भी जाता है, जिनके सामूहिक प्रयासों से इस लाड़ली का विवाह धूमधाम से संपन्न हुआ। 
 
इस कार्यक्रम में नवरत्न परिवार के अरविंद श्रीवास्तव, प्रीति श्रीवास्तव, आरके सक्सेना, आरएल लवानिया,  ग्रेटर नोएडा से संजय श्रीवास्तव, सचिव विवेक श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी विनीत खरे, राघवेंद्र श्रीवास्तव, कृष्णा झा, राकेशसिंह, अजय मिश्र, सह मीडिया प्रभारी अनिल श्रीवास्तव, अनुभव कौशल केंद्र प्रभारी रीता श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, ग्रेटर नोएडा एक्टिव सिटीजन ग्रुप के हरेंद्र भाटी, महिला संगठन की सुजाता सिन्हा, रेनू अडावल, कल्पना कला केंद्र की कल्पना भूषण समेत गौतमबुद्ध नगर के तमाम समाजसेवियों ने सक्रिय रूप से उपस्थिति दर्ज करवाई। 
-अनिल कुमार श्रीवास्तव

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विमानन क्षेत्र में 26 लाख नौकरियां