Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पांच लाख के इनामी नक्सली कमांडर सहित दो ढेर

हमें फॉलो करें पांच लाख के इनामी नक्सली कमांडर सहित दो ढेर
राजनांदगांव , गुरुवार, 29 जून 2017 (15:45 IST)
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में पुलिस ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया।
 
पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा ने बताया कि मुठभेड़ बुधवार देर शाम गंडई थानांतर्गत ग्राम सुखतरा से पांच किमी दूर सुखतरा बांध के पास हुई। इसमें पांच लाख के इनामी नक्सलियों से पिस्टल, रायफल, कारतूस समेत बहुत से अन्य सामान बरामद हुआ है।
 
मारे गए नक्सलियों में विस्तार पलाटून नंबर दो का डिप्टी सेक्शन कमाण्डर राजू एवं सदस्य नंदु शामिल है। दोनों रखा पांच लाख रुपए का इनाम मुठभेड़ में शामिल जवानों को देने के साथ छत्तीसगढ़ शासन के मंशानुरूप आउट ऑफ टर्न के तहत प्रमोशन भी दिया जाएगा।
 
उन्होंने बताया कि गंडई, साल्हेवारा क्षेत्र में नक्सलियों का विस्तार पलाटून सक्रिय है। पुलिस एवं सुरक्षा बल की टुकड़ी क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही है। नक्सलियों का विस्तार कवर्धा जिले में भी देखा जा रहा है। वहां भी उनसे निबटा जाएगा।
 
पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के अनुसार गत सप्ताह जिले के औंधी थाना क्षेत्र स्थित पेंदोड़ी की पहाड़ी में महिला नक्सली सहित तीन नक्सलियों को मार गिराया था, जिन पर 12 लाख रूपये का इनाम रहा है।
 
औंधी से लेकर गंडई साल्हेवारा तक सभी प्रभावित व संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस व सुरक्षा बलों की सतत सर्चिंग जारी है, जिसकी वजह से पिछले एक सप्ताह में ही पांच नक्सलियों को मारकर शव बरामद करने में सफलता मिली है। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सौ खास लोग बनेंगे जीएसटी कार्यक्रम के मेहमान