Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में से 3 की हुई पहचान

Advertiesment
हमें फॉलो करें मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में से 3 की हुई पहचान
, बुधवार, 22 फ़रवरी 2017 (18:13 IST)
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए 7 नक्सलियों में से 3 की पहचान कर ली गई है।
 
बस्तर प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक पी. सुंदरराज ने बताया कि अबूझमाड़ क्षेत्र से स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और पुलिस का संयुक्त बल गश्त पर थे। इसी बीच दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले की सीमा क्षेत्र के छोटेडोंगर के जंगल में मातेवाही गांव के पास पुलिसबल की मुठभेड़ नक्सलियों से हुई।

मुठभेड़ में 7 नक्सली मारे गए। इनमें 3 की पहचान एलएसओ निर्मला, नासिक और सोमजी के रूप में की गई है। इन पर 5-5 लाख रुपए का इनाम घोषित था।  मौके से 7 नक्सलियों के शव के साथ 2 इंसास रायफल, 1 पिस्टल, 2 नग 12 बोर बंदूक, एक 315 बोर की बंदूक और 1 देशी बंदूक बरामद हुई है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भाजपा चुनाव में ले रही है धर्म और जाति का सहारा : मायावती