Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Chhattisgarh: मुखबिरी के संदेह में नक्सलियों ने कर दी आंगनबाड़ी सहायिका की हत्या

हमें फॉलो करें Chhattisgarh: मुखबिरी के संदेह में नक्सलियों ने कर दी आंगनबाड़ी सहायिका की हत्या

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 7 दिसंबर 2024 (11:17 IST)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित बीजापुर (Bijapur) जिले में नक्सलियों ने आंगनबाड़ी सहायिका की हत्या कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि घटना शुक्रवार रात बासागुड़ा थाना क्षेत्र के तिमापुर गांव की है।
 
परिवार के सामने गला घोंटकर हत्या कर दी : प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कुछ अज्ञात नक्सलियों ने गांव में लक्ष्मी पदम (45) के घर में घुसकर उसके परिवार के सामने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। अधिकारियों ने बताया कि हत्या के बाद नक्सली उसका शव आंगन में छोड़कर फरार हो गए। लक्ष्मी के पति जगदीश पदम की पहले ही मौत हो चुकी है।ALSO READ: Chhattisgarh : बीजापुर में 5 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 3 पर था 11 लाख रुपए का इनाम
 
अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को मौके पर नक्सलियों के मद्देड़ एरिया कमेटी द्वारा जारी पर्चा मिला जिसमें उसने लक्ष्मी पर मुखबिरी करने का आरोप लगाया है।ALSO READ: बालाघाट में नक्सलियों से मुठभेड़ में हॉक फोर्स के कांस्टेबल को लगी गोली, CM यादव ने दिए बेहतर उपचार के निर्देश
 
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हत्या करने वाले नक्सलियों की तलाश शुरू कर दी है। इससे पहले बीजापुर जिले में नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर होने के शक में बुधवार को 2 पूर्व सरपंच की अपहरण के बाद हत्या कर दी थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कश्मीर में 72 फीसदी कम हुई बारिश, गिरते जल स्तर ने बढ़ाया सूखे का खतरा