Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Drugs मामले में NCB की बड़ी कार्रवाई, महाराष्ट्र के मंत्री Nawab Malik के दामाद को किया गिरफ्तार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Drugs मामले में NCB की बड़ी कार्रवाई, महाराष्ट्र के मंत्री Nawab Malik के दामाद को किया गिरफ्तार
, गुरुवार, 14 जनवरी 2021 (00:35 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान को ड्रग्स मामले में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने बुधवार को गिरफ्तार किया।

केन्द्रीय एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि मलिक के दामाद समीर खान को दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट स्थित एनसीबी के कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। खान सुबह लगभग 10 बजे वहां पहुंचे और कई घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।

सूत्रों ने बताया कि ड्रग्स मामले के एक आरोपी और उनके बीच 20000 रुपए का ऑनलाइन लेनदेन का मामला सामने आने के बाद एजेंसी ने उन्हें तलब किया। इस मामले में ब्रिटिश नागरिक करण सजनानी और दो अन्य को पिछले सप्ताह 200 किलोग्राम मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया गया था।

गौरतलब है कि एजेंसी ने मंगलवार को मुंबई के प्रसिद्ध मुच्छड़ पानवाला दुकान के एक मालिक रामकुमार तिवारी को गिरफ्तार किया।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

COVID-19 : WHO दल के आने से पहले चीन में तेजी से बढ़े संक्रमण के मामले