फाइल फोटो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने 14 वर्षीय लड़की के गले में से आज नौ सुइयां निकालीं। अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नादिया जिले के कृष्णनगर की रहने वाली अपारुपा विश्वास के गले में सुइयां फंस गई थीं।
उन्होंने बताया कि डॉक्टरों की एक टीम को गले से सुइयां निकालने में करीब तीन घंटे का वक्त लगा। शुरू में डॉक्टरों की राय थी कि लड़की ने ये सुइयां निगल ली हैं।
हालांकि एनआरएस के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि बाद में पता चला कि सुइयों को बाहर से गले के अंदर डाला गया है। ऐसा तंत्र मंत्र की वजह से किया गया था। (भाषा)