Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

असम में शिक्षकों के लिए नया ड्रेस कोड लागू, जींस, टी-शर्ट और लेगिंग पर लगी रोक

हमें फॉलो करें असम में शिक्षकों के लिए नया ड्रेस कोड लागू, जींस, टी-शर्ट और लेगिंग पर लगी रोक
, रविवार, 21 मई 2023 (16:38 IST)
Assam Government School Dress Code : असम के स्कूल शिक्षा विभाग ने सरकारी शिक्षकों के लिए नया ड्रेस कोड लाने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। सरकारी शिक्षक अब स्कूलों में जींस, टी-शर्ट और लेगिंग्स नहीं पहन सकेंगे। सरकार ने कहा है कि शिक्षक चाहे पुरुष हों या महिलाएं, दोनों स्कूल में टी-शर्ट, जींस और लेगिंग्स पहनकर न आएं।

खबरों के अनुसार, अधिसूचना में कहा गया है कि कुछ शिक्षण सरकारी संस्थानों में शिक्षक अपनी-अपनी पसंद के कपड़े पहन कर आ रहे हैं, जिनको बड़े पैमाने पर जनता स्वीकार नहीं करती है।शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को यह भी निर्देश दिया कि पुरुष और महिलाएं साफ-सुथरे, शालीन और सभ्य रंगों के कपड़े पहनकर ही स्कूल में आएं।

शिक्षकों को ड्रेस कोड का पालन करना जरूरी है।अधिसूचना में कहा गया है कि पुरुष और महिला दोनों शिक्षकों को सौम्य रंग में विनम्र और सभ्य कपड़े पहनने चाहिए और पार्टी परिधान से सख्ती से बचना चाहिए।

असम के शिक्षा विभाग की ओर से जारी की गई अधिसूचना में कहा गया है कि अगर कोई भी नियमों को तोड़ता पाया गया तो उस पर नियमों के मुताबिक अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।(File photo) 
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्रूज मादक पदार्थ जब्ती मामला : लगातार दूसरे दिन CBI के समक्ष पेश हुए समीर वानखेड़े