Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कचरे के ढेर में मिली नवजात बच्‍ची

Advertiesment
हमें फॉलो करें Newborn Baby
नई दिल्ली , मंगलवार, 8 मार्च 2016 (23:47 IST)
नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में एक नवजात बच्ची खाली भूखंड के कचरे के ढेर में पड़ी मिली।
 
पुलिस उपायुक्त (बाहरी दिल्ली) विक्रमजीत सिंह ने बताया कि पुलिस की पीसीआर वैन को एक फोन आया, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और नवजात लड़की को बरामद किया। 
 
उन्होंने बताया कि नवजात को बाबा साहब अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि स्थानीय निवासियों द्वारा पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद सोमवार सुबह यह मामला प्रकाश में आया।
 
उन्होंने बताया कि लड़की करीब सात-आठ दिन की है, जो समयपुर बादली के सिरसापुल इलाके के एक खाली पड़े भूखंड के कचरे में पड़ी पाई गई।
 
अधिकारी ने बताया कि पुलिस दिल्ली के सभी अस्पतालों में पिछले दो सप्ताह के दौरान पैदा होने वाले बच्चों के आंकड़े खंगाल रही है। मामले को जोनल एकीकृत पुलिस नेटवर्क के साथ भी साझा किया गया है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi