Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कांस्‍टेबल पर महिला से दुष्कर्म और वीडियो बनाने का आरोप, NHRC ने पुलिस आयुक्त को भेजा नोटिस

हमें फॉलो करें कांस्‍टेबल पर महिला से दुष्कर्म और वीडियो बनाने का आरोप, NHRC ने पुलिस आयुक्त को भेजा नोटिस

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , गुरुवार, 27 जून 2024 (18:35 IST)
Notice to Delhi Police Commissioner in sexual harassment case : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को उन खबरों के आधार पर नोटिस जारी किया गया है जिनमें कहा गया है कि एक सिपाही ने एक महिला के साथ यौन उत्पीड़न किया और इस कृत्य का वीडियो भी बनाया। आरोपी वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी देकर महिला के साथ दुष्कर्म करता रहा।
पीड़िता 15 दिनों से पुलिस थानों के चक्कर लगा रही : एनएचआरसी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एनएचआरसी ने एक बयान में कहा कि आरोपी वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी देकर महिला के साथ दुष्कर्म करता रहा। बताया जाता है कि पीड़िता 15 दिनों से दिल्ली के कल्याणपुरी और मालवीय नगर पुलिस थानों के चक्कर लगा रही है लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की।
बयान में कहा गया कि आयोग ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त को एक नोटिस जारी किया है, जिसमें एक सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है और आयोग ने कहा है कि इस रिपोर्ट में मामले में दर्ज की गई प्राथमिकी की स्थिति और जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ की गई कार्रवाई का विवरण भी शामिल होना चाहिए।
महिला ने पुलिसकर्मी के परिवार से भी मुलाकात की : पच्चीस जून की खबर में दावा किया गया कि सोशल मीडिया के माध्यम से पीड़िता कांस्टेबल के संपर्क में आई थी। खबर में कहा गया कि महिला ने आपबीती बताने के लिए पुलिसकर्मी के परिवार से भी मुलाकात की, लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बिहार में एक और पुल गिरा, कोई हताहत नहीं