Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एनआईए करेगी भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन धमाके की जांच

हमें फॉलो करें एनआईए करेगी भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन धमाके की जांच
, गुरुवार, 16 मार्च 2017 (17:48 IST)
भोपाल। आतंकवादी संगठन आईएस की विचारधारा से प्रभावित 3 युवकों द्वारा भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में 7 मार्च को किए गए धमाके की जांच का जिम्मा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अपने हाथ में ले लिया है। शाजापुर जिले में जबड़ी रेलवे स्टेशन पर भोपाल से उज्जैन जा रही पैसेंजर ट्रेन के जनरल कोच में किए गए इस धमाके में 10 यात्री घायल हो गए थे।
एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को यहां बताया कि मध्यप्रदेश एटीएस ने इस मामले की जांच से संबंधित दस्तावेज के साथ-साथ केस डायरी एनआईए को बुधवार को सौंप दी। एनआईए की टीम बुधवार को दिल्ली से यहां आई और इस मामले की जांच का जिम्मा लेने के बाद यह दल इस मामले में गिरफ्तार किए गए उत्तरप्रदेश के 3 आरोपियों मोहम्मद दानिश (27) एवं मोहम्मद आतिफ (22) एवं सैय्यद मीर हुसैन (19) से पूछताछ करेगा।
 
दानिश एवं आतिफ कानपुर के निवासी हैं जबकि सैय्यद कन्नौज का रहने वाला है और इन तीनों युवकों को मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले के पिपरिया से धमाके के कुछ ही घंटों बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। उनके द्वारा विस्फोट किया गया बम 'पाइप बम' था और घटनास्थल पर मिले अवशेष 'जीआई पाइप' पर 'आईएसआईएस नाऊ इन इंडिया' लिखा हुआ था।
 
तीनों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान मध्यप्रदेश पुलिस को बताया था कि वे आतंकवादी संगठन आईएसआईएस की विचारधारा से प्रभावित थे और उन्होंने बम बनाने की कला एक उग्रवादी संगठन की ऑनलाइन मैग्जीन 'इंस्पायर' से सीखी थी। इसके अलावा वे इंटरनेट पर आईएस का साहित्य भी पढ़ते थे। भोपाल की एक अदालत ने 9 मार्च को इन तीनों आरोपियों को 23 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजा था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोना-चांदी एक सप्ताह के उच्चतम स्तर पर