Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नीतीश कुमार ने की स्ट्रीमिंग प्लेटफार्मों पर सेंसरशिप की मांग, PM मोदी को लिखा पत्र

हमें फॉलो करें नीतीश कुमार ने की स्ट्रीमिंग प्लेटफार्मों पर सेंसरशिप की मांग, PM मोदी को लिखा पत्र
, सोमवार, 22 जून 2020 (09:18 IST)
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्मों पर उपलब्ध कंटेंट पर सेंसरशिप लागू करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में अश्लील और हिंसक चित्रण के कारण आपराधिक गतिविधियां बढ़ रही हैं।
 
कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के कारण जनमानस पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने से महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं। आधिकारिक विज्ञप्ति में मुख्यमंत्री के हवाले से कहा गया है कि स्ट्रीमिंग सेवाओं के संबंध में कोई स्पष्ट नियम नहीं है।
 
कुमार ने कहा कि सेंसरशिप के बिना अनुपयुक्त सामग्री की उपलब्धता अस्वीकार्य है। उन्होंने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि वे स्ट्रीमिंग प्लेटफार्मों के माध्यम से प्रसारित कार्यक्रमों को सिनेमैटोग्राफ अधिनियम, 1952 के तहत प्रमाणन के दायरे में लाने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश में 13 वर्षीय छात्रा का अपहरण के बाद सामूहिक दुष्कर्म, 6 गिरफ्तार