Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शरद समर्थकों का सीएम आवास पर हंगामा, 15 गिरफ्तार, 150 पर केस दर्ज

Advertiesment
हमें फॉलो करें शरद समर्थकों का सीएम आवास पर हंगामा, 15 गिरफ्तार, 150 पर केस दर्ज
पटना , सोमवार, 21 अगस्त 2017 (08:18 IST)
नीतीश कुमार का महागठबंधन से अलग होकर नई सरकार बनाकर एनडीए में शामिल होने के चलते जनता दल यूनाइटेड में शरद यादव गुट ने हंगामा मचा रखा है। इस क्रम में मुख्‍यमंत्री के आवास के बाहर शनिवार को हंगामा, हुड़दंग और मारपीट हुई। पटना पुलिस के सचिवालय थाना ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें छात्र राजद का प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव समेत जेडीयू के बागी नेता शरद यादव के समर्थक भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि अन्य 150 लोगों पर भी केस दर्ज किया गया है।
 
शरद समर्थकों की गिरफ्तारी के बाद पटना के सचिवालय थाना के बाहर भीड़ जुटनी शुरू हो गई है।
 
शनिवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान शरद समर्थकों ने सीएम हाउस के बाहर हंगामा किया था और नीतीश समर्थकों से उनकी झड़प भी हुई थी। इस घटना के बाद सुरक्षा में बड़ी चूक नजर आई थी। पुलिस ने देर रात तक इस घटना में संलिप्‍तता के आरोप में 15 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम ने आकाश को कदमकुआं इलाके से उठाया और उसे काफी देर तक हिरासत में रखा। हालांकि पुलिस ने पूछताछ के बाद आकाश को छोड़ दिया। 
 
पुलिस ने सीएम हाउस के बाहर उत्‍पात मचाने वालों की सीसीटीवी से पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की है। एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि देर रात तक घटना के सिलसिले में 12 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं साथ ही 7 बाइक और 2 चार पहिया वाहन भी जब्त किए गए हैं।
 
शनिवार को नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए शरद समर्थक जदयू के कार्यकर्ताओं से भिड़ गए थे। उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री निवास में घुसने की भी कोशिश की। घटना के बाद शरद यादव ने घटना में अपने किसी कार्यकर्ता की संलिप्‍तता से इंकार किया है। (एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चीन से निपटने की तैयारी, सीमावर्ती इलाकों की सड़कों का निर्माण कार्य तेज