Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Friday, 28 February 2025
webdunia

फैशन शो में रैंप वॉक के दौरान हादसा, 1 मॉडल की मौत, 1 की हालत गंभीर

Advertiesment
हमें फॉलो करें फैशन शो में रैंप वॉक के दौरान हादसा, 1 मॉडल की मौत, 1 की हालत गंभीर

हिमा अग्रवाल

, रविवार, 11 जून 2023 (23:44 IST)
उत्तरप्रदेश के नोएडा जिले में फैशन शो के दौरान लाइटिंग के लिए लगाया खंभा स्टेज पर गिरने से हादसा हो गया। लाइटिंग खंभा गिरने से स्टेज पर रैंप वॉक कर रहे मॉडल चपेट में आ गए। इसमें एक मॉडल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे घायल मॉडल को उपचार के लिए हास्पिटल मैं भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फैशन शो संचालक व लाइटिंग के ठेकेदार समेत 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।  
 
नोएडा के सेक्टर 20 के फिल्म सिटी 16A क्षेत्र के लक्ष्मी स्टूडियो में 'ऑल इंडिया रनवे' नाम से एक फैशन शो आयोजित हो रहा था। जिसमें अपना अपना भाग्य अजमाने के लिए दूर-दराज से मॉडल प्रतिभाग आए थे।

फैशन शो के दौरान अचानक से  ‘लाइटिंग की ट्रस्ट' (लोहे की जाली नुमा खंभा) मंच पर जलवा बिखेर रहे मॉडल के ऊपर गिर गया। इसके चलते मंच पर मौजूद दो मॉडल खंभे की चपेट में आ गए।

खंभा गिरते ही शो में हड़कंप मच गया, आनन-फानन में दोनों मॉडल को कैलाशी अस्पताल लाया गया, जहाँ 24 वर्षीय वंशिका चोपड़ा को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मृत वंशिका की पहचान दिव्यांश फ्लोरा, गौर सिटी-2 रूप में हुई है। घायल मॉडल बॉबी राज की हालत गंभीर बनी हुई है और वह गोपाल पुरा, ग्वालियर रोड, आगरा का रहने वाला है। पुलिस ने वंशिका का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अपनी जांच शुरू कर दी है। Edited By : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Ghaziabad Conversion Case : महाराष्ट्र से गिरफ्तार हुआ आरोपी बद्दो, बच्चों को बना रहा था 5 वक्त का नमाजी