मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में चलन से बाहर हुए पुराने नोट जमा कराने के लिए बैंक की लाइन में लगे व्यक्ति के पास से 47000 रुपए चोरी हो गए।
पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार कहा कि सतीश कुमार चलन से बाहर हुए नोटों में 47000 रुपए जमा कराने बैंक गए थे, उसी दौरान चोरी हुई।
उन्होंने कहा, एक अन्य घटना में मोरना कस्बे से बैंक से नए नोट लेकर लौट गए एक व्यक्ति के 10000 रुपए चोरी हो गए। (भाषा)