Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इस नोट को देखकर चौंक जाएंगे, जानें क्या है खास...

Advertiesment
हमें फॉलो करें इस नोट को देखकर चौंक जाएंगे, जानें क्या है खास...

कीर्ति राजेश चौरसिया

, मंगलवार, 17 जनवरी 2017 (11:54 IST)
बनावट बिलकुल 2000 के नोट जैसी, रंग-रूप भी बिलकुल वैसा ही। मगर यह 2000 का नोट नहीं है, बल्कि विवाह कार्ड है। इस कार्ड को बिलकुल 2000 रुपए के नोट के आकार में छपवाया गया है। यह कार्ड कौतूहल का विषय जरूर बना हुआ है। हालांकि कुछ लोग इसे भारतीय मुद्रा का अपमान भी मान रहे हैं। 
 
नोट नुमा इस विवाह पत्रिका के मुताबिक 17 जनवरी 2017 यानी मंगलवार को बेंगलुरु में शादी का आयोजन है। दुल्हन का नाम कृतिका और दूल्हे का नाम विशाल लिखा गया है। इस कार्ड में दुल्हन के नाम के नीचे दो होठों का चित्र है, जबकि दूल्हे के नाम के नीचे मूंछ और दाढ़ी का चित्र बनाया गया है। 2000 के नोट में जहां भारतीय रिजर्व बैंक लिखा रहता है, वहां इस कार्ड में न्यू लाइफ बैंक लिखा गया है। जहां 2000 रुपए लिखा होता है, वहां इस कार्ड में विवाह लिखा गया है। 
 
webdunia
जहां असली नोट में 'मैं धारक को 2000 रुपए अदा करने का वचन देता हूं, वहां इस कार्ड में एक दूसरे को शादी का वचन है साथ ही अंतिम सांस तक एक दूसरे के साथ रहने का वचन है। असली नोट में जहां गारंटीड बाय द गवर्नमेंट लिखा होता है, उस स्थान पर इस कार्ड में गारंटीड बाय द बोहरा फैमली लिखा हुआ है। मंगलयान के चित्र की जगह इस कार्ड में निमंत्रण का संदेश लिखा हुआ है। इतना ही नहीं जहां असली नोट में स्वच्छ भारत अभियान के लिए एक कदम स्वच्छता की ओर लिखा हुआ है, वहीं इस कार्ड में एक कदम नई जिंदगी की ओर लिखा हुआ है। गांधीजी के चश्मे की जगह यहां दो हाथ बने हुए हैं।
 
अभी यह खुलासा नहीं हुआ है कि यह कार्ड असली है या फिर किसी ने मजाक किया है। लोगों का मानना है कि यह भारतीय मुद्रा का अपमान है, वहीं कुछ लोग इसे नोट की डिजाइन के कॉपीराइट से भी जोड़कर देख रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ट्रंप की नकल उतारना जारी रखूंगा : बाल्डविन