Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

TMC सांसद नुसरत जहां से ED की पूछताछ, करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला

हमें फॉलो करें TMC सांसद नुसरत जहां से ED की पूछताछ, करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला
, मंगलवार, 12 सितम्बर 2023 (12:43 IST)
Nussrat Jahan News : तृणमूल कांग्रेस सांसद और बांग्ला फिल्म अभिनेत्री नुसरत जहां मंगलवार सुबह करीब 10 बजे ईडी दफ्तर पहुंचीं। करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी मामले में ईडी मंगलवार को नुसरत जहां से पूछताछ कर रही है।
 
नुसरत पर आरोप है कि 2 कमरों का फ्लैट देने के नाम पर 500 लोगों से पैसे लिए गए। काफी समय बीतने के बाद भी लोगों को फ्लैट नहीं मिला। बशीरहाट से तृणमूल सांसद ने धोखाधड़ी मामले में सभी आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि वह जांच में सहयोग करेंगी।
 
उल्लेखनीय है कि नुसरत जहां पर एक संगठन में रहते हुए फ्लैट बेचने के नाम पर कई वरिष्ठों को धोखा देने का आरोप लगाया गया था। इस मामले पहले गरियाहाट थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
 
नुसरत जहां ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि शिकायत किए जाने से काफी पहले ही उन्होंने कंपनी या संगठन छोड़ दिया था। सांसद ने बताया कि उन्होंने संबंधित कंपनी से करोड़ों रुपए का कर्ज लिया था। उन्होंने कर्ज का पैसा चुका दिया है।
 
उन्होंने कंपनी से 1 करोड़ 16 लाख 30 हजार 285 रुपए का कर्ज लिया था और 2017 में कंपनी को ब्याज समेत करोड़ 40 लाख 71 हजार 995 रुपए लौटा दिए। जब नुसरत से पूछा गया कि उन्होंने बैंक से लोन लेने के बजाय किसी कंपनी से लोन क्यों लिया? यह सुनकर तृणमूल सांसद प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर चली गईं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मराठवाड़ा में किसान क्यों है परेशान, 8 माह में दी 685 अन्नदाताओं ने जान