भुवनेश्वर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, ओडिशा (BSE, Odisha) ने शुक्रवार को 10वीं बोर्ड (10th Board Result 2021) जारी कर दिया है। उल्लेखनीय है कि इस बार कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के चलते बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं।
जिन विद्यार्थियों ने 10वीं की परीक्षा के लिए फॉर्म भरा था, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.ac.in और bseodisha.nic.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं।
आपको बता दें कि देश भर में COVID-19 मामलों में वृद्धि के कारण बोर्ड ने पिछले महीने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी थी। बाद में बोर्ड ने कक्षा 10वीं के छात्रों को अंक देने के लिए मूल्यांकन की वैकल्पिक पद्धति जारी की थी। घोषणा के अनुसार अंकों का मूल्यांकन कक्षा 9वीं और 10वीं की प्री बोर्ड परीक्षाओं के आधार पर किया गया।