Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ओडिशा में Corona के 2182 नए मामले, 67 मरीजों की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें ओडिशा में Corona के 2182 नए मामले, 67 मरीजों की मौत
, शनिवार, 17 जुलाई 2021 (18:09 IST)
भुवनेश्वर। ओडिशा में शनिवार को कोविड-19 के 2 हजार 182 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 लाख 52 हजार 111 हो गई, जबकि 67 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 4,992 पर पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
 
ओडिशा में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 21 हजार 540 हो गई है, जबकि अब तक 9 लाख 25 हजार 526 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं। संक्रमण की दर 6.35 प्रतिशत हो गई है। 
 
राज्य के अन्य जिलों में गंजम में 8 मरीजों की मौत हुई, सुंदरगढ़ में 7, मयूरभंज और पुरी में 6-6, बारगढ़ में चार और नयागढ़ में इस महामारी से तीन मरीजों की जान गई।
 
राज्य के खुर्दा जिले में सर्वाधिक 510 नये मामले सामने आए और 25 मरीजों की मौत होने की पुष्टि हुई। राजधानी भुवनेश्वर भी इसी जिले का हिस्सा है। इसके अलावा कटक में 308, जाजपुर में 175 और बालासोर में कोरोना वायरस संक्रमण के 161 नये मामले सामने आए। राज्य में अब तक 1,39,31,378 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है।
 
इस बीच, ओडिशा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने सभी जिलाधिकारियों और नगर निगमों के आयुक्तों को किन्नरों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने को कहा है।
 
गौरतलब है कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों से किन्नरों को बिना किसी भेदभाव अथवा बिना किसी असुविधा के टीका लगाने का आह्वान किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Vaccination नहीं तो बार और रेस्टोरेंट में एंट्री नहीं...