Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सरकार के इन कदमों ने विपक्ष का काम किया आसान

Advertiesment
हमें फॉलो करें सरकार के इन कदमों ने विपक्ष का काम किया आसान
श्रीनगर , सोमवार, 23 अप्रैल 2018 (10:24 IST)
श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि नोटबंदी जैसे कदम उठाकर और जीएसटी को ठीक तरह से लागू नहीं करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष का काम आसान कर दिया है। उन्होंने कांग्रेस और अन्य दलों का आह्वान किया और कहा कि अगले वर्ष होने वाले आम चुनाव में भाजपा का मुकाबला करने के लिए वे अपनी रणनीति में बदलाव कर लें। 
 
उमर ने कहा कि मुझे लगता है कि नोटबंदी करके और फिर जीएसटी का क्रियान्वयन लचर ढंग से करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष का ही काम आसान किया है। यह निश्चित ही भाजपा के पक्ष में नहीं जाने वाला। मुझे लगता है कि हमें अपनी रणनीति में थोड़ा-बहुत बदलाव करना होगा, फिर हम भाजपा और राजग का मुकाबला (2019 आम चुनाव में) कर सकेंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सीजेआई पर महाभियोग के प्रस्ताव को उपराष्ट्रपति ने किया खारिज