Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बिहार में पटाखा निर्माण के दौरान हुआ विस्फोट, पिता की मौत व पुत्र घायल

हमें फॉलो करें बिहार में पटाखा निर्माण के दौरान हुआ विस्फोट, पिता की मौत व पुत्र घायल
, बुधवार, 9 मार्च 2022 (14:57 IST)
गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज में बुधवार पटाखा बनाने के दौरान हुई एक घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। खबर के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार स्थित एक मकान के अंदर पटाखे का निर्माण किया जा रहा था। इस दौरान बुधवार को पटाखे में आग लग गई।

 
इस हादसे में पिता-पुत्र गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे में झुलसे पिता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी पुत्र का सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया।
 
बम विस्फोट में मारे गए शख्स की पहचान 55 साल के हलीम मियां के रूप में हुई है जबकि कई लोगों के घायल होने की सूचना है। जिस मकान में धमका हुआ, वह मकान पूरी तरह से धराशायी हो गया है। फिलहाल घटनास्थल के लिए एसपी आनंद कुमार रवाना हो चुके हैं। इसके अलावा फुलवरिया समेत 5 थानों की पुलिस को मौके पर बुला लिया गया है। धमाके की गूंज इतनी तेज थी कि शव के चिथड़े-चिथड़े उड़ गए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी मंत्रिमंडल की ‘राष्ट्रीय भूमि मौद्रीकरण निगम’ के गठन को मंजूरी