Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सावरकर विवाद : कांग्रेस का उद्धव ठाकरे पर निशाना, कहा- हमारी पार्टी ने देश को आजादी दिलाई

हमें फॉलो करें सावरकर विवाद : कांग्रेस का उद्धव ठाकरे पर निशाना, कहा- हमारी पार्टी ने देश को आजादी दिलाई
, सोमवार, 27 मार्च 2023 (23:53 IST)
नागपुर। कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी और सहयोगी शिवसेना (यूबीटी) की अलग-अलग राजनीतिक विचारधाराएं हैं और विपक्षी दल के साझा न्यूनतम कार्यक्रम में दिवंगत हिन्दुत्व विचारक वी.डी. सावरकर का कोई जिक्र नहीं है। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस ही है जिसने देश को आजादी दिलाई और संविधान के आधार पर काम किया। इसलिए सत्ता में आना या न होना गौण है, कांग्रेस के लिए सिद्धांत महत्वपूर्ण हैं।
 
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा स्वतंत्रता सेनानी वीडी सावरकर पर हमला करने से लोकसभा सदस्य के रूप में अयोग्य ठहराने से उन्हें मिली सहानुभूमि कम हो जाएगी। पार्टी के मुखपत्र 'सामना' में एक संपादकीय में कहा गया है कि गांधी आज जिस सच्चाई के लिए लड़ रहे हैं, वह सावरकर के खिलाफ अपमानजनक बयान देकर नहीं जीती जा सकती है।
 
लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने शनिवार को कहा था कि 'मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है और गांधी किसी से माफी नहीं मांगते हैं।'
 
राहुल की इस टिप्पणी से जुड़े सवाल पर पटोले ने नागपुर में कहा कि कांग्रेस की विचारधारा सभी को साथ लेकर चलने की है। महा विकास आघाड़ी (एमवीए) गठबंधन में कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) शामिल हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

America School Shooting : गोलीबारी से फिर दहला अमेरिका, टेनेसी के स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग, 3 बच्चों की मौत