Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इतिहास कांग्रेस में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के भाषण का विरोध

Advertiesment
हमें फॉलो करें Governor Arif Mohammad Khan
, शनिवार, 28 दिसंबर 2019 (17:43 IST)
कन्नूर। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को यहां आयोजित भारतीय इतिहास कांग्रेस में शनिवार को भाषण के दौरान अप्रत्याशित रूप से कुछ प्रतिनिधियों के विरोध का सामना करना पड़ा। घटना कन्नूर विश्वविद्यालय में हुई, जहां राज्यपाल इतिहास कांग्रेस के 80वें अधिवेशन का उद्घाटन कर रहे थे।

राज्यपाल ने जब संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में हुए प्रदर्शन के बारे में बोलना शुरू किया, तब प्रेक्षागृह में आगे की पंक्ति में बैठे कुछ प्रतिनिधियों ने उनका विरोध किया। इस पर खान ने बार-बार कहा, आपको विरोध का पूरा अधिकार है, लेकिन आप मुझे चुप नहीं करा सकते।

उन्होंने यह भी कहा, जब आप चर्चा और विमर्श के लिए दरवाजे बंद कर देते हैं, तब आप हिंसा को प्रोत्साहित करते हैं। दूसरे राज्यों के विश्वविद्यालयों से आए कुछ छात्रों ने तख्तियां लेकर नारे लगाए, जिन्हें पुलिस ने हटा दिया।

घटना पर चिंता जताते हुए भारतीय इतिहास कांग्रेस के सचिव ने कहा, कुछ प्रतिनिधि शांतिपूर्ण तरीके से तख्तियां लेकर खड़े थे। उन्हें पुलिस ने गलत तरीके से भगाया। खान का भाषण समाप्त होने के बाद कुछ प्रतिनिधियों ने केरल के राज्यपाल शर्म करो के नारे भी लगाए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मौत की सजा, कोर्ट ने लौटाई परवेज मुशर्रफ की याचिका