Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पीएसी कैंप में फटा बम, 3 जवान घायल

हमें फॉलो करें पीएसी कैंप में फटा बम, 3 जवान घायल
, सोमवार, 5 सितम्बर 2016 (19:27 IST)
मऊ। उत्तरप्रदेश के मऊ जिले में पीएसी के अस्थायी कैंप में मॉक ड्रिल के दौरान हैंड ग्रेनेड फटने से 3 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।
 
पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने सोमवार को यहां बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के भीटी इलाके में स्थित पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय में त्योहारों के मद्देनजर लगाए गए प्रॉविन्शियल आर्म्ड कांस्टेबुलरी (पीएसी) कैंप में रविवार को तैयारी का आकलन करने के लिए संपन्न मॉक ड्रिल के दौरान एक हैंड ग्रेनेड फट गया।
 
उन्होंने बताया कि इस हादसे में 20 बटालियन पीएसी के कमांडर रामअवतार राम (55), अच्छे लाल सोनकर (40) और रामजी गुप्ता (45) गंभीर रूप घायल हो गए।
 
मीणा ने बताया कि घटना कि जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां रामअवतार की हालत गंभीर देख उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जलवायु समझौते पर भारत करे अमेरिका-चीन का अनुसरण