तिरुवनतंपुरम। केरल में विश्वप्रसिद्ध श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर के उत्तरी दरवाजे के निकट अति सुरक्षित इलाके में रविवार सुबह भीषण आग लग गई।
अग्निशमन अधिकारी ने बातचीत में बताया कि आग लगने की यह घटना आरएमएस गोदाम में हुई, जो धीरे-धीरे फैलते हुए निकट की एक इमारत में जा लगी। इस इमारत को पुरातत्व विभाग ने अपने अंदर लिया था।
घटना के बाद आग पर काबू पाने के लिए शहर के विभिन्न केंद्रों से 16 अग्निशमन वाहनों को लाया गया और करीब तड़के 4 बजे बचाव अभियान चलाया गया। 3 घंटों तक चली मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
अधिकारियों ने कहा कि आग की यह घटना बिजली में शॉर्ट लगने से नहीं हुई बल्कि शनिवार रात कुछ अधिकारियों द्वारा जलाने के लिए मलबे को इकट्ठा कर रखा था जिसमें आग फैल गई। इस घटना में दो व्यक्ति- एक सुरक्षाकर्मी और एक अग्निशमनकर्मी घायल हो गए। आग लगने की घटना की पहली सूचना मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे से मिली। (वार्ता)