जयपुर। राजस्थान पुलिस ने गुरुवार को जैसलमेर के सीमावर्ती इलाके से एक संदिग्ध पाक जासूस को पकड़ा है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (गुप्तचर) यूआर साहू ने बताया कि पुलिस हिरासत में लिए गए संदिग्ध पाक जासूस ने पूछताछ में अपना नाम नंदू बताया है और उसके पास पाकिस्तान का पासपोर्ट और वीजा है।
लेकिन जिस प्रतिबंधित स्थान से इस नागरिक को पकड़ा गया है उस स्थान पर आने का वीजा नहीं है और न ही जिला प्रशासन की अनुमति है। प्रतिबंधित स्थान पर प्रवेश के लिए जिला प्रशासन की अनुमति अनिवार्य है। पकड़े गए पाक नागरिक को पूछताछ के लिए जैसलमेर से जयपुर लाया जा रहा है।
साहू ने बताया कि संदिग्ध पाक जासूस के सीमावर्ती इलाकों में मददगार की तलाश की जा रही है। विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा है। (भाषा)