Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाक जेल से बेटे को छुड़ाने की माता-पिता की कोशिश विफल

हमें फॉलो करें पाक जेल से बेटे को छुड़ाने की माता-पिता की कोशिश विफल
अमृतसर , सोमवार, 5 दिसंबर 2016 (12:38 IST)
अमृतसर। कैद की सजा पूरी करने के बाद भी पाकिस्तानी जेल में बंद अपने बेटे को छुड़ाने के लिए संघर्षरत मुंबई के एक दंपति को सोमवार को उस समय मायूसी हाथ लगी, जब वे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज से यहां भेंट करने में विफल रहे।

दोनों पाकिस्तान की सीमा से सटे इस शहर में डेरा डाले हुए थे, जहां अजीज ने हार्ट ऑफ एशिया-इस्तांबुल प्रोसेस के मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में हिस्सा लिया। अजीज सोमवार शाम पाकिस्तान के लिए रवाना हो गए। 32 वर्षीय हामिद अंसारी की मां फौजिया अंसारी ने कहा कि हम सरताज अजीज से मिलने के इच्छुक थे, लेकिन यहां कड़ी सुरक्षा के इंतजाम ने हमें उनसे मिलने का मौका नहीं दिया। अब हम पेशावर जेल में बंद अपने बेटे के लिए इंसाफ की प्रार्थना करने को स्वर्ण मंदिर में हैं। 
उन्होंने अफसोस जताया कि सरताज अजीज से मिलने की हमारी सभी कोशिशें व्यर्थ चली गईं। इस सम्मेलन में 40 से अधिक विदेश मंत्रियों और गणमान्य अतिथियों ने हिस्सा लिया। इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी भी शामिल हुए थे।
 
आईटी इंजीनियर और एमबीए डिग्रीधारक हामिद 4 नवंबर 2012 को काबुल गया था, जहां से वह एक पाकिस्तानी लड़की से कथित तौर पर मिलने पाकिस्तान पहुंचा। वह ई-मेल पर उस लड़की के संपर्क में आया था। 10 नवंबर से उसके ठिकाने का कुछ अता-पता नहीं चल पाया।
 
पाकिस्तान के उप अटॉर्नी जनरल ने अदालत को सूचित किया कि हामिद पाकिस्तानी सेना की हिरासत में था और उसे 3 साल की कैद की सजा सुनाई गई थी। फौजिया और नेहाल के हामिद समेत 2 बच्चे हैं। इस दंपति ने कहा कि उसे 3 साल की कैद की सजा सुनाई गई थी, जो 1 साल पहले ही पूरी हो गई। यह दंपति सम्मेलन के बाहर दिखाने के लिए तख्ती लेकर पहुंचा था। (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नोटबंदी का 27वां दिन: छुट्टी के बाद खुले बैंक, कैसे हैं हालात