Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाक आतंकी नावेद 14 दिन की हिरासत में

Advertiesment
हमें फॉलो करें पाक आतंकी नावेद 14 दिन की हिरासत में
जम्मू , मंगलवार, 11 अगस्त 2015 (12:54 IST)
जम्मू। उधमपुर में सीमा सुरक्षा बल के काफिले पर हमले के बाद जिंदा पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकवादी मोहम्मद नावेद याकूब को मंगलवार को एक स्थानीय अदालत ने 14 दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया, ताकि जांच एजेंसी हमले में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर सके। पिछले हफ्ते हुए इस आतंकी हमले में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए थे।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि लश्कर ए तैयबा के आतंकवादी नावेद को सोमवार शाम कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू लाया गया क्योंकि सुरक्षा एजेंसियों को आशंका थी कि लश्कर ए तैयबा उसे निशाना बनाने की कोशिश कर सकता है। उसे आज सुबह एनआईए अदालत में पेश किया गया।

सूत्रों ने बताया कि उसकी हिरासत मांगते हुए एनआईए ने कहा कि कई चीजों को लेकर जांच की जानी है, इसलिए आरोपी की हिरासत आवश्यक है।

पिछले हफ्ते मामले की जांच का दायित्व संभालने वाली एनआईए ने राष्ट्र के खिलाफ युद्ध छेड़ने और गैर कानूनी गतिविधि (रोकथाम) कानून तथा शस्त्र अधिनियम सहित भादंसं की विभिन्न धाराओं के तहत नावेद के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जांच एजेंसी जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर करीब 11 लोगों से पूछताछ कर रही है, जिन्हें ग्रामीणों द्वारा नावेद को पकड़े जाने के बाद हिरासत में लिया गया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi