Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हिंदू राष्ट्र कागजों पर नहीं हिंदुओं के दिलों में भी चाहिए : पंडित धीरेंद्र शास्त्री

हमें फॉलो करें Pandit Dhirendra Shastri

अवनीश कुमार

, शुक्रवार, 24 नवंबर 2023 (20:04 IST)
Pandit Dhirendra Shastri's statement regarding Hindu Rashtra : कानपुर देहात के रंजीतपुर में बने पवन तनय आश्रम पहुंचे बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र शास्त्री। उन्होंने आश्रम पहुंचते ही सबसे पहले पूजा-अर्चना की। पूजा-अर्चना के बाद उन्‍होंने आश्रम में मौजूद साधु-संतों से मुलाकात की। इसके बाद आश्रम की छत पर खड़े होकर श्रद्धालुओं से बातचीत की और वादा किया कि जल्द ही वे दोबारा सभी से मुलाकात करने के लिए आएंगे।

जल्द से जल्द जाग जाएं : इस दौरान आश्रम के बाहर मौजूद पत्रकारों से भी बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बातचीत की। पत्रकारों से बातचीत करते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जब तक आपके जैसे पढ़े-लिखे व बुद्धिमान लोग नहीं जागेंगे तब तक हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा। इसलिए जितने भी लोग हैं, वह जल्द से जल्द जाग जाएं।

उन्होंने कहा कि वह तो चाहते हैं कि जल्द से जल्द हिंदू राष्ट्र बने, लेकिन हिंदू राष्ट्र कागजों पर नहीं हिंदुओं के दिलों में चाहिए। इस दौरान उन्होंने कहा, जल्द ही आश्रम में कथा करने वह दोबारा जरूर आएंगे।

पहले अर्जी लगाओ, फिर मिलेगा जवाब : बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र शास्त्री इस दौरान पत्रकारों के राजनीतिक सवालों से बचते नजर आए। उन्होंने कहा कि वे राजनीति व चुनाव के बारे में किसी भी प्रकार की कोई टिप्पणी नहीं करेंगे, लेकिन वहीं लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले आकर अर्जी लगाओ, फिर इसका जवाब मिलेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तेलंगाना में राजनाथ ने KCR पर साधा निशाना, बोले- BRS सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला