Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सांसद पप्पू यादव ने जेल में की भूख हड़ताल

हमें फॉलो करें सांसद पप्पू यादव ने जेल में की भूख हड़ताल
, मंगलवार, 11 अप्रैल 2017 (19:33 IST)
पटना। पटना के आदर्श केन्द्रीय कारागृह बेउर में बंद जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने मंगलवार को विभिन्न मांगों को लेकर 12 घंटे की भूख हड़ताल की। 
                 
जाप के राष्‍ट्रीय महासचिव प्रेमचंद सिंह ने आज यहां कहा कि भूख हड़ताल के दौरान ही यादव ने जेल अधीक्षक को एक ज्ञापन भी दिया और अपनी मांगों को उनके समक्ष रखा। ज्ञापन में विधानसभा घेराव मामले के घटनाक्रम की चर्चा करते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार दुबे, पुलिस उपाधीक्षक शिबली नोमानी और कैलाश गुप्‍ता सहित अन्‍य कई पदाधिकारियों पर साजिश के तहत हत्‍या करने का आरोप लगाया गया है। 
 
उन्होंने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से सांसद ने कहा है कि उन्‍हें और पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को यातना देकर न सिर्फ जेल भेजा गया, बल्कि 1 अप्रैल को अदालत के समक्ष हथकड़ी एवं रस्‍सी लगाकर पेश किया। 
                      
सिंह ने कहा कि सांसद को इस बात की आशंका थी कि अगर वे हथकड़ी लगाने से मना करेंगे, तब पुलिसकर्मी उन पर भागने का आरोप लगाकर गोली चला देंगे। पेशी के दौरान अदालत से सांसद ने इसकी शिकायत की। तब अदालत ने सांसद के साथ आए पुलिसकर्मियों को हथकड़ी खोलने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि जाप लोकतांत्रिक मूल्‍यों की रक्षा और जनतंत्र के सम्‍मान के लिए आगे भी आंदोलन करती रहेगी। (वार्ता)   
 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फेसबुक और इंस्टाग्राम पर विराट कोहली अभी भी टॉप पर