Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, सरपंचों के खाते किए सील

हमें फॉलो करें पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, सरपंचों के खाते किए सील
, सोमवार, 19 नवंबर 2018 (16:58 IST)
सिरसा। हरियाणा में पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है जिसके तहत पराली जलाने वाले गांवों के सरपंचों के खाते अगले छह माह के लिए सील कर दिए गए हैं तथा करीवाला गांव के सरपंच को निलंबित कर दिया गया है।


पंजाब की तरह हरियाणा में भी धुआं आसमान में छाए रहने से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर देखा जा रहा है। सरकार के प्रयासों के बावजूद किसान गुपचुप पराली को आग लगाकर गेहूं के लिए् खेत तैयार करने में लगे हैं। सिरसा के जिला उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने आज अधिकारियों के साथ एक बैठक कर जिले के जिन गांवों में पराली जलाई गई है, आगामी छह माह तक उनकी भूमि रजिस्ट्री, ड्राइविंग लाइसेंस व वाहनों का रजिस्ट्रेशन  पर पाबंदी लगा दी है।

इन गांवों के सरपंचों के खातों को भी छह माह के लिए सील कर दिए जाने के आदेश पारित किए गए हैं। उन्होंने पराली न जलाने के आदेशों की समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को पराली जलाने वाले गांवों में तुंरत कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए कि एलनाबाद खंड के गांव करीवाला के सरपंच ने पराली न जलाने के आदेशों का बहिष्कार करते हुए अपने खेत में पराली जलाई, इस पर सरपंच बूटा सिंह को निलंबित करने के आदेश दिए।

उन्होंने सभी तहसीलदारों को निर्देश दिए कि कानूनगों, पटवारियों को सख्त निर्देश दें कि वे जहां भी पराली जलाई गई है उनका चालान काटें तथा पर्यावरण प्रदूषण नियम के तहत केस दर्ज करें। जिन गांवों में पराली जलाई जा रही है तथा जलाई जा चुकी है उन सभी गांवों के सरपंचों को नोटिस जारी किया जाएं।

उन्होंने जिला राजस्व अधिकारी को निर्देश दिए कि वर्ष 2016 से लेकर अब तक जिन गांवों के किसानों ने पराली जलाने के चालानों के भुगतान नहीं किए हैं उनकी रिपोर्ट तथ्यों के साथ प्रदूषण विभाग को दें ताकि उनके खिलाफ पर्यावरण प्रदूषण करने का केस दर्ज किया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी तहसीलदार उन सरपंचों, नंबरदारों, पटवारियों तथा अन्य विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को रिपोर्ट देने को कहा है ताकि पराली जलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

10 कटे हुए हाथ मिलने से जाजपुर क्षेत्र में दहशत