Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रेम प्रसंग से खफा थे, बेटी की हत्या कर शव को जलाया

Advertiesment
हमें फॉलो करें प्रेम प्रसंग से खफा थे, बेटी की हत्या कर शव को जलाया
सोनीपत , मंगलवार, 28 मार्च 2017 (10:25 IST)
सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत के गांव महमूदपुर में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है, जहां माता-पिता ने अपनी नाबालिग बेटी की हत्या कर शव को जला दिया।
 
सूचना पाकर मौके पर गांव पहुंची पुलिस ने सोमवार को चिता से अस्थियां निकालकर उन्हें डीएनए टेस्ट के लिए मधुबन भेज दिया। गोहाना सदर पुलिस थाना में आज एक युवक ने अपनी महिला मित्र की हत्या कर उसके शव को जलाने की शिकायत की थी। शिकायत मिलते ही पुलिस गांव महमूदपुर पहुंची तथा वहां जल रही चिता से युवती का शव निकालने का काम शुरू कर दिया। साथ ही पुलिस ने एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुला लिया।
 
उधर, सदर थाना प्रभारी फूलकुवार ने बताया कि नाबालिग लड़की की हत्या की शिकायत उसके कथित प्रेमी विक्की ने की थी। उसने बताया कि लड़की के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसके परिवार वालों ने रविवार को लड़की को मेरे साथ देख लिया। मुझे भी जान से मारने की धमकी दी गई। दोनों एक ही गांव के है जिसकी वजह से उनके परिवार वाले नाराज थे। पुलिस ने लड़की के माता पिता सहित तीन पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ग्रेटर नोएडा में नाइजीरियाई छात्रों पर हमला, सुषमा ने योगी से की बात