Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

केरल के पादरी का अपहरण, पुलिस ने छुड़ाया

Advertiesment
हमें फॉलो करें Pastor kidnap
उधगमंडलम (तमिलनाडु) , बुधवार, 1 जून 2016 (17:58 IST)
उधगमंडलम (तमिलनाडु)। अगवा किए गए केरल के एक पादरी को बुधवार को छुड़ा लिया गया और पास स्थित गुडालुर में उसके 8 अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
 
पुलिस ने बताया कि पादरी को इस पर्यटन शहर के एक गिरोह ने 10 लाख रुपए की फिरौती के लिए 2 दिन पहले अगवा किया था।
 
केरल के कोल्लम निवासी फादर जोसेफ जॉर्ज को उस वक्त छुड़ाया गया, जब उनके परिवार के सदस्य यहां से करीब 50 किलोमीटर दूर गुडालुर में गिरोह के सदस्यों को फिरौती की रकम सौंपने वाले थे।
 
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के लिए 2 विशेष टीमों का गठन किया गया था। पुलिस के मुताबिक गिरोह का सरगना असैथाम्बी कुछ समय पहले अन्नाद्रमुक के एक पार्षद की हत्या में कथित तौर पर संलिप्त था। (भाषा) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोना 150 रुपए चमका, चांदी 140 रुपए फीकी