अहमदाबाद। चुनाव नहीं लड़ने की बात करने वाले गुर्जर नेता हार्दिक पटेल की पटेल आरक्षण अब चुनाव लड़ने की तैयारी में है। पटेल आरक्षण समिति भाजपा को सबक सिखाने के लिए नगर निकाय चुनाव में लड़ेगी।
अगले माह प्रस्तावित निकाय चुनावों को लेकर अहमदाबाद और सूरत में पाटीदार आंदोलन समिति और सरदार पटेल समूह अभी से लोगों को जोड़ने में जुट गया है। इसी के साथ पटेल समुदाय ने नडियाद और आनंद की स्थानीय पार्टियों को भी समर्थन देना शुरू कर दिया है।
पटेल नेताओं का कहना है कि हम भले ही न जीतें, पर योजना होगी कि भाजाप के मंसूबों पर पानी फिर जाए। अहमदाबाद के 48 वार्डों में पटेलों की मौजूदगी कुल 12 वार्डों तक ही सीमित है। इसके अलावा नाडियाद और आणंद में पटेल आरक्षण समिति भारतीय राष्ट्रीयवादी पार्टी के साथ मिलकर निकाय चुनाव लड़ेगी। इस पार्टी का गठन 2003 में हुआ था, तब से यह चुनाव लड़ती आ रही है।
पटेल आरक्षण रैली में पुलिस लाठीचार्ज से बेहद नाराज पटेल नेताओं का कहना है कि हम भाजपा से जंग लड़ने के इरादे से रैली में नहीं आए थे, पर जिस तरह पुलिस ने रैली में अत्याचार किया। उसके बाद 10 लोग मारे गए। इससे हम बेहद दुखी हैं और इसी के चलते हम अब भाजपा को निकाय चुनाव में सबक सिखाएंगे। (एजेंसी)