छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा गांव में बीमार बुजुर्ग व्यक्ति को कांवड़ में ले जाना पड़ा। करीब 3 किलोमीटर पैदल चलने के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठाकर सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 70 साल के जमना राम दो दिनों से बीमार थे।
स्थिति बिगड़ते देख स्थानीय जनप्रतिनिधि ने एम्बुलेंस बुलाने के लिए फोन भी किया, लेकिन एम्बुलेंस नहीं आई। ऐसे में ग्रामीणों की मदद से कांवड़ में ही मरीज को बैठाकर करीब 3 किलोमीटर ले जाया गया।