औरंगाबाद। पटना-भभुआ एक्सप्रेस के चार डिब्बे मंगलवार रात बिहार के औरंगाबाद जिले में झाखिम स्टेशन के समीप पटरी से उतर गए लेकिन इससे किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
स्टेशन मैनेजर मोहम्मद अनवर ने बताया कि ट्रेन जब झाखिम स्टेशन पर पहुंची तब चार डिब्बों के पहिये किसी तकनीकी समस्या के चलते पटरी से उतर गए।
बहरहाल, पूर्व मध्य रेलवे के प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि यह तैयारियों की जांच के संबंध में किया गया अभ्यास था। झाखिम पूर्व मध्य रेलवे के मुगलसराय डिवीजन के अंतर्गत मुगलसराय गया स्टेशन में आता है। (भाषा)