चेन्नई। तमिलनाडु में पेट्रोल 3.78 रुपए और डीजल 1.70 रुपए लीटर महंगा हो गया है। राज्य सरकार ने इन उत्पादों पर मूल्यवर्धित कर (वैट) बढ़ा दिया है।
तमिलनाडु पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने इस कदम का विरोध करते हुए कहा है कि इस बढ़ोतरी से राज्य में समाज का प्रत्येक वर्ग प्रभावित होगा। एसोसिएशन ने इस वृद्धि को वापस लेने की मांग की है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष केपी मुरली ने बताया कि शनिवार मध्यरात्रि से पेट्रोल पर वैट की दर 27 से बढ़कर 34 प्रतिशत तथा डीजल पर 21.4 से बढ़कर 25 प्रतिशत हो गई है। उन्होंने कहा कि इससे राज्य में पेट्रोल 3.78 रुपए तथा डीजल 1.70 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है।
इस बढ़ोतरी के बाद चेन्नई में पेट्रोल 75 रुपए के पार हो गया है। तिरुचिरापल्ली, तंजावुर तथा कुड्डालोर जैसे शहरों में परिवहन लागत की वजह से यह और अधिक होगा। वैट वृद्धि के बाद डीजल का दाम बढ़कर 63.96 रुपए प्रति लीटर हो गया है। (भाषा)