पटना। राजद प्रमुख लालू यादव और उनके परिवार की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है। लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी को लेकर जारी बवाल अभी थमा भी नहीं था कि दूसरे बेटे तेज प्रताप के पेट्रोल पंप का लाइसेंस निरस्त हो गया।
अदालत ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के पटना के बेउर इलाके में स्थित पेट्रोल पंप का लाइसेंस रद्द करने के भारत पेट्रोलियम के निर्देश पर लगा स्टे वापस ले लिया है। कोर्ट के इस फैसले के बाद अब तेज प्रताप को पेट्रोल पंप का आवंटन रद्द माना जाएगा।
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने आरोप लगाया था कि तेज प्रताप यादव ने धोखाधड़ी कर दूसरे की जमीन को अपनी बता कर भारत पेट्रोलियम से पेट्रोल पंप लाइसेंस हासिल कर लिया है। इसके बाद भारत पेट्रोलियम ने इस मामले की जांच कर पेट्रोल पंप का आवंटन रद्द कर दिया था।